सीमा विवाद के बीच चीन से रिश्ते और बिगड़ते दिख रहे हैं. जर्मनी में सात जुलाई को होने वाले जी20 समिट में मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात होती नहीं दिख रही है. चीन की ओर से साफ कह दिया गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुलाकात संभव नहीं है. बता दें कि जर्मनी के हैंबर्ग में जी 20 समिट होने वाली है. वहां पीएम मोदी इजरायल से पहुंच रहे हैं. यहीं दोनों देशों के बीच पिछली अन्य समिटों की तरह संक्षिप्त मुलाकात तय थी.