लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. बता दें, आज करीब 50 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कमांडिंग अफसर की शहादत से बेकाबू हो सकते हैं हालात! देखें ये रिपोर्ट.