scorecardresearch
 
Advertisement

चीन का चंदा, सियासत का 'फंदा'? देखें, दंगल में जोरदार बहस

चीन का चंदा, सियासत का 'फंदा'? देखें, दंगल में जोरदार बहस

चीन के खिलाफ देश में जबरदस्त गुस्सा है तो इस बीच चीनी चंदे पर कांग्रेस और बीजेपी में आर-पार की जंग छिड़ गई है. राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी चंदे के BJP के हमले से घिरी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों ने चंदे दिए. कांग्रेस ने हुवावे, शाओमी, ओप्पो जैसी कंपनियों का नाम लेकर दावा किया है कि इन कंपनियों ने करोड़ों के चंदे पीएम केयर्स में दिए. 3 महीने पहले बने पीएम केयर्स फंड पर कांग्रेस ने पहले भी सवाल उठाए थे लेकिन चीनी चंदों को लेकर कांग्रेस के ये आरोप BJP पर नहले पर दहला हैं. इसीलिए आज हम दंगल में पूछ रहे हैं कि चीनी चंदा, सियासत का फंदा ?

Advertisement
Advertisement