भारत और चीन के मसले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग चल रही है. लगातार बयानबाजी हो रही है और इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमें चीन के सामने झुकना नहीं चाहिए, बल्कि करारा जवाब देना चाहिए. सेना के पास हथियार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं. कांग्रेस नेता के इन ट्वीट पर बहस भी शुरू हो गई है. देखें और क्या लिखा कांग्रेस नेता ने.
The ongoing war between the Congress and the Bharatiya Janata Party (BJP) over the ongoing deadlock between India and China. There is constant rhetoric and meanwhile, on Thursday, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury tweeted several tweets one after the other. He said during this time that we should not bow down to China, but give a befitting reply. Watch the video for more information.