केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन को लेकर राहुल गांधी की ओर से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- राहुल गांधी अर्थनीति और सामरिक नीति को कितना समझते हैं, उस पर बहस होनी चाहिए. राहुल गांधी को इतनी तो समझदारी होनी चाहिए की चीन से जुड़े मामले में ट्वीटर से सवाल नहीं पूछते हैं. देखें वीडियो.
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad lashed out at former Congress president and Wayanad MP Rahul Gandhi for raising questions in connection with India-China border dispute. He said, Rahul Gandhi should understand that questions related to China cannot be asked on Twitter. Watch the video for more information.