भारत के बेड़े में राफेल के आने से चीन की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि राफेल जैसे ताकतवर विमान चीन के बेड़े में नहीं है. अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए चीन की सरकारी मीडिया अपने सबसे बेहतरीन फायटर जेट J20 की ताकत का बखान कर रही है. लेकिन चीन का ये योद्धा भी आसमान की आंधी राफेल के सामने नहीं टिक पाएगा. देखें ये रिपोर्ट.