ठीक एक महीने पहले लद्दाख में एलएसी पर चीन ने घुसपैठ की साजिश रची. इस एक महीने में हमने चीन की हर चालबाजी भी देखी तो हिंदुस्तान का पलटवार भी देखा. सीमा से जुड़े मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए कल सुबह एक अहम बैठक चुशूल में होगी. इस हाईप्रोफाइल बैठक में दोनों देश अपना पक्ष रखेंगे. उम्मीद यही है कि हिंदुस्तान, चीनी सेना को वापस उसकी पोस्ट तक भेजने में कामयाब होगी. देखें वीडियो.