scorecardresearch
 
Advertisement

चीन से तनाव कम करने के लिए LAC पर कल कमांडरों की बैठक

चीन से तनाव कम करने के लिए LAC पर कल कमांडरों की बैठक

लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को कम के लिए बातचीत का दौर जारी है. कल कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक होने वाली है. 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस बार बैठक भारत के चुशूल में हो रही है. इससे पहले कोर कमांडर स्तर पर 2 बैठकें 6 जून और 22 जून को की गई थी. देखें वीडियो.

The third Corps Commander-level meeting between India and China over the ongoing tensions in Ladakh will be held tomorrow, sources privy to the development have told India Today TV. The meeting is likely to begin at 10.30 am. Watch video.

Advertisement
Advertisement