गलवान क्षेत्र के उत्तर में डेपसांग के मैदानी इलाकों से सैनिकों को हटाने के लिए भारत और चीन के बीच मेजर जनरल-स्तरीय बातचीत जारी है. यह बातचीत दौलत बेग ओल्डी में चल रही है. भारत की तरफ से 3 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत बापट वार्ता की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं चीन की तरफ से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सीनियर कर्नल हान रुई थे बैठक की अगुवाई कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Senior commanders of Indian and Chinese armies are meeting in Daulat Beg Oldie in Eastern Ladakh at Line of Actual Control to discuss disengagement at the Depsang plains where mobilisation from both sides has escalated tensions. Major General-level talks between Indian and Chinese armies is underway at Daulat Beg Oldie, sources said.