गलवान में झड़प के 20 दिन बाद तक चीन टस से मस नहीं हुआ था लेकिन भारत के चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार वो झड़प वाली जगह से पीछे हटने को मजबूर हो गया. सैटेलाइट से आई ताजा तस्वीरों में इसके सबूत साफ दर्ज हैं. सेटेलाइट से ली गई ये तस्वीरें लद्दाख में चीनी सेना के पीछे हटने की कहानी बयां कर रही हैं. कुछ दिनों तक चीनी सेना के जमावड़े के निशान अब इन तस्वीरें से गायब हो चुके हैं. 28 जून को हासिल पहली तस्वीर में LAC के दोनों ओर चीनी स्ट्रक्चर को देखा जा सकता है. उसी जगह पर आई नई तस्वीर में इलाका पूरी तरह से साफ दिख रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
The Peoples Liberation Army (PLA) completely moved out of the Indian side of the Galwan Valley area Monday as India and China began disengagement in Ladakh after a 61-day intense stand-off. Watch this video to understand the current situation at the LAC.