आखिर 15 जून की रात गलवान घाटी में क्या हुआ? क्या है गलवान घाटी में उस रात का सच? आजतक इस सस्पेंस से पर्दा उठाने जा रहा है .15 जून को चीन का दुस्साहस खंड-खंड हो गया. भारतीय जांबाजों ने ऐसा शौर्य दिखाया जो उस अंधेरी रात में किसी रौशनी से कम नहीं है. देखिए आजतक की सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट और जानें गलवान घाटी में हुए चीन के धोखे की इनसाइड स्टोरी.