भारत और चीन के बीच लद्दाख में लंबे समय से जारी विवाद अब गहराता जा रहा है. सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. तब दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनाव बढ़ गया, इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. इस वीडियो में देखें सीमा पर भारत-चीन तनाव पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ.
The India-China tension escalates after a violent face off took place at Galwan valley on Monday. In this violent face off two soldiers of the Indian Army were killed. Watch the video to know what Defence expert has to say about the situation.