गलवान में शहादत देने वाले वीर जवानों को लेकर देश में अगर गर्व का भाव है तो गम और गुस्सा भी है. शहीदों के परिवार खुशी-खुशी अपने और सपूतों को देश के लिए न्योछावर करने को तैयार हैं लेकिन वो चाहते हैं कि चीन ने जिस कपट के साथ भारत के जवानों पर हमला बोला उसका बदला लिया जाए. एलओसी पर चीन के दांत खट्टे करने वाले बिहार के लाल हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बिहार रेजीमेंट दानापुर से उनके गांव तारापुर के लिए निकला तो चारों दिशाएं सुनील भैया अमर रहें और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठीं. देखें ये वीडियो.