scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन शक्ति: चीन और पाकिस्तान को अब याद आई शांति

मिशन शक्ति: चीन और पाकिस्तान को अब याद आई शांति

अंतरिक्ष सैटेलाइट मार गिराने के बाद पड़ोसी देशों में हलचल मच गई है. पाकिस्तान फिर से पूरी दुनिया के सामने आंसू बहाने लगा है तो चीन को भी भारत की इस क्षमता से परेशानी है. हालांकि पीएम मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस परीक्षण में भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय कानून या समझौते का उल्लंघन नहीं किया है. 2007 में चीन ने पहली बार एंटी सैटेलाइट टेस्ट किया था. तब से अबतक चीन दो ऐसे टेस्ट और कर चुका है. इसलिए सामरिक नजरिए से भारत के लिए ये क्षमता हासिल करना जरूरी था. हालांकि डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख के मुताबिक, अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति होती तो ये काम काफी पहले हो सकता था.

There has been a stir in neighboring countries after hitting space satellites. Pakistan has again begun to tear in front of the whole world, then China too has trouble with India's ability. Although PM Modi has already clarified that India has not violated any international law or agreement in this trial. In 2007, China first tested anti-satellite missile. Since then, China has done two such tests. Therefore, it was necessary for India to achieve this capability from a strategic perspective. However, according to the former head of the DRDO, if there was political courage this work could have been done long ago.

Advertisement
Advertisement