कोरोना से जंग के बीच खुशखबरी आ गई है. देसी कंपनी भारत बायोटेक ने कोरोना का टीका ढूंढ लिया है. इसके ह्यूमन ट्रायल को भी मंजूरी मिल गई है. इसी महीने इसका ट्रायल शुरू होने वाला है. दुनिया के कई देशों में कोरोना टीके का परीक्षण चल रहा है. ऐसे में लोगों का इंतजार था कि भारत कब इस अभियान में शामिल होगा. ऐसे में भारत बायोटेक की ये बड़ी कामयाबी मानी जाएगी.
Hyderabad based Bharat Biotech, has successfully developed COVAXIN, first vaccine candidate of India for Covid-19, in collaboration with the Indian Council of Medical Research (ICMR) and National Institute of Virology (NIV). The SARS-CoV-2 strain was isolated in NIV, Pune and transferred to Bharat Biotech.