आपको दिखाते हैं देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन, जिसे सेमी बुलेट ट्रेन नाम दिया गया है. स्पीड की बात करें तो इसकी रफ्तार बुलेट के मुकाबले करीब आधी होगी. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन की रफ्तार राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों से भी ज्यादा होगी.
India's first engine-less train will be self-propelled on electric traction like the metro trains.