scorecardresearch
 
Advertisement

वतन वापसी के बाद ये थे विंग कमांडर अभिनंदन के पहले शब्द

वतन वापसी के बाद ये थे विंग कमांडर अभिनंदन के पहले शब्द

लंबे इंतजार के बाद जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने कल भारत को सौंप दिया. शेर की तरह पाकिस्तान में घुसकर उसके F-16 को ढेर करने वाले अभिनंदन वाघा बॉर्डर पर भी सीना तान कर खड़े थे. पाकिस्तान के अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को जब भारतीय अधिकारियों के हवाले किया उन्होंने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया. बाद में इन अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन के पहले शब्द थे - वतन लौटने से खुश हूं

After long wait, Wing Commander Abhinandan returned from Pakistan. Wing Commander Abhinandan, bravely entered in Pakistan and downed their F16 aircraft. The wing commander walked down Wagha border with immense pride and bravery. When Abhinandan was handed over to Indian officers, he was given a warm welcome. The officers, later, told that his first words after landing in India were- I am happy after returning to the country.

Advertisement
Advertisement