scorecardresearch
 
Advertisement

चोरी हो गई चोटी! खौफ के साए में महिलाएं

चोरी हो गई चोटी! खौफ के साए में महिलाएं

देश के पांच राज्यों में लोगों के दिलों में एक अजीब सी दहशत है. महिलाओं में खौफ है कि कोई अनजान सा साया आएगा और उनकी चोटी काटकर चला जाएगा. ये खौफ लोगों में इसलिए बैठ गया है, क्योंकि लगातार चोटी कटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चोटी कौन काट रहा है, क्यों काट रहा है? कुछ नहीं मालूम... मगर चोटी कटने का रहस्य गहराता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement