कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत मचा रखी है. कोरोना वायरस का खतरा अब भारत के भी करीब पहुंच गया है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार सतर्क है. सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एक हाई लेवल मिनिस्टर ग्रुप यानी जीओएम बनाया गया है. मंत्रियों का ये समूह देश में कोरोना वायरस के प्रबंधन के लिए उठाए जाने वाले कदमों और तैयारियों पर निगरानी रखेगा और वक्त-वक्त पर हालात की समीक्षा करेगा. देखें वीडियो.
India has largely fought back but the possibilities of an outbreak can not be ruled out. The Indian government is taking all necessary measures to prevent the spread of the virus. A high-level ministerial group GoM has been formed on the directions of the PM Narendra Modi. Union health minister Harsh Vardhan said PMO and health ministery taking all measures to stop the spreading of coronavirus. Watch Video to know more.