अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में आज की तारीख भारत के लिए बेहद अहम है. शाम के साढ़े चार बजे श्रीहरिकोटा से भारत पहली बार पूरी तरह से देश में निर्मित क्रायोजैनिक इंजन का इस्तेमाल जीएसएलवी डी 3 रॉकेट के लॉन्च में करने वाला है. ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करने वाला भारत दुनिया का छठा देश बन जाएगा. इस रॉकेट के के जरिए भारत अंतरिक्ष में जी सैट 4 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा.