scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं डूबकर मरा ड्राइवर, कहीं बह गईं सड़कें! देखें देश भर में बारिश का कहर

कहीं डूबकर मरा ड्राइवर, कहीं बह गईं सड़कें! देखें देश भर में बारिश का कहर

उत्तराखंड, गुजरात और उत्तर प्रेदश के शहरों में बारिश की वजह से हाल बेहाल है. लोगों की मुश्किलें बारिश ने बढ़ा दी है. आसमान से जब आफत की शक्ल में बादल बरसे तो शहर-शहर पानी हो गए. उत्तर प्रेदश के बिजनौर जिले में लकड़हारान नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया. नदी के पानी ने सड़क पर कब्जा कर लिया है. कहां सड़क और कहां नदी फर्क कर पाना मुश्किल है. इसी दुविधा में ये मेटाडोर गाड़ी नदी में समा गई. जब तक चालक का रेस्क्यू किया जाता तब तक पानी में डूब कर उसकी जान चुकी थी. देखें वीडियो.

Monsoon rainwater creates havoc across the country, waterlogging in several parts of the cities. The heavy rains also triggered major power cuts in many parts. In Uttar Pradesh, Bijnor district, a car submerged in water following heavy rain. By the time the driver was rescued, he was drowned in water. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement