चीन बार-बार भारत की सरदह में घुसपैठ करता है, लेकिन गलतियों को मानता नहीं. आखिर क्यों सरहद पर चीन फौजों की हलचल बढ़ा रहा है. चीन से तनाव कम करने के मकसद से भारत सरकार भी कोई तल्ख बयान नहीं दे रही, लेकिन सरहद पर भारतीय फौज की तैयारियां भी कम नहीं हैं.