मुंबई हमले के आतंकियों को सौंपने को लेकर भारत के रुख में पहली बार नरमी दिख रही है. विदेश मंत्री ने कहा है मुंबई के गुनहगारों के खिलाफ पाक में भी कानूनी कार्रवाई भारत को मंजूर है बशर्ते कार्रवाई ठोस व पारदर्शी हो. विदेश मंत्री ने आज तक से खास बातचीत में यह खुलासा किया.