जिस हिसाब से सरहद पार के तमाम मुल्कों में अंदरुनी हालात बदतर होते जा रहे हैं उससे भारत के लिए खतरा बढते ही जा रहा है. बात चाहे पाकिस्तान की करें, पूरब के पड़ोसी बांग्लादेश की या फिर श्रीलंका की. हर ओर से खतरे की लपटें हमारी ओर बढ़ती आ रही हैं.