भारत ने बालाकोट में आतंकियों के उन ठिकानों पर हमले किए हैं जहां 42 आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित किया जा रहा था. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैश ने बालाकोट में किसी तरह के आतंकी ठिकाने होने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि यह सब भारत का प्रोपेगेंडा है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि बालाकोट में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इसके लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को ले जाकर मौके का मुआयना कराएगा. शम्स ताहिर खान बता रहे हैं कि भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या कह रहा है पाकिस्तानी मीडिया.