scorecardresearch
 
Advertisement

नए साल में भारत का पहला सैटेलाइट लॉन्च

नए साल में भारत का पहला सैटेलाइट लॉन्च

आज भारत ने पांचवां क्षेत्रीय नेवीगेशनल सैटेलाइट लांच किया है. इसका नाम है IRNSS- 1 E है. इसे 44 मीटर लंबे पीएसएलवी राकेट के जरिए श्री हरीकोटा से लांच किया गया है. ये IRNSS श्रृखंला का पांचवां उपग्रह है. ये पीएसएलवी राकेट की 33वीं उड़ान है. इस लांच के लिए 48 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार से ही शुरु हो गयी थी. नए साल में ये अंतरिक्ष में भारत का पहला लांच है.

Advertisement
Advertisement