आज भारत ने पांचवां क्षेत्रीय नेवीगेशनल सैटेलाइट लांच किया है. इसका नाम है IRNSS- 1 E है. इसे 44 मीटर लंबे पीएसएलवी राकेट के जरिए श्री हरीकोटा से लांच किया गया है. ये IRNSS श्रृखंला का पांचवां उपग्रह है. ये पीएसएलवी राकेट की 33वीं उड़ान है. इस लांच के लिए 48 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार से ही शुरु हो गयी थी. नए साल में ये अंतरिक्ष में भारत का पहला लांच है.