भारत के मेडल की आखिरी आस के ध्वस्त होने के साथ ही रियो ओलंपिक भी आज खत्म हो गया. पहलवान योगेश्वर दत्त 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल मुकाबले के क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलिया के पहलवान से हार गए. योगेश्वर से भारतीय दल पदक की उम्मीद लगाए बैठा था. रियो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अगर साक्षी मलिक और पीवी सिंधु ने मेडल ना दिलाए होते तो इस बार भारत को खाली हाथ ही आना पड़ता.