भारत की कोशिश है कि चीन को समंदर में घेरा जाए और उसकी आर्थिक कमर पर करारी चोट की जाए. हिंद महासागर के जरिए चीन का बड़ा कारोबार यूरोपीय देशों से होता आया है. जानकार भी मानते हैं कि इस रास्ते पर चीन को चुनौती दी जा सकती है. जैसे-जैसे चीन हिंद और प्रशांत महासागर के क्षेत्र में अपना बाहुबल बढ़ा रहा है. दूसरे देशों की संप्रभुता पर हमले कर रहा है. कूटनीतिक गुंडागर्दी कर रहा है. वैसे-वैसे दुनिया इस बात पर आमादा हो गई है कि समुद्र में ड्रैगन को घेर लेंगे और उसकी ताकत का करारा जवाब देंगे. चीन के समुद्री जहाजों को अपने रूट से जाने से रोका जाए. भारत अपने युद्धपोतों की तैनाती चीन के महत्वपूर्ण रूट के आसपास कर सकता है. भारत साउथ चाइना सी पर अपनी तटस्थ नीति को बदल सकता है. इसके लिए भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ अपनी संधियों को नया रुप दे सकता है. देखें वीडियो.
Amid growing rising tension with China at Ladakh border and bloody fight in Galwan Valley, the Indian Navy increases surveillance in Indian ocean. Indian Navy is ready to counter China belligerence in the Indian ocean areas. India allies with many countries to surround China at every point. Watch the video to know more.