क्या नेपाल चीन के हाथों में खेल रहा है? उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आने वाले जिस कालापानी इलाके पर नेपाल ने अपना दावा किया है. वहां हमारे संवाददाता मंजीत नेगी पहुंचे हैं. नेपाल उस इलाके में हो रहे निर्माण कार्य से परेशान हो गया है. जबकि वो इलाका भारत का है. अब खबर मिली है कि नेपाल ने उस इलाके में पिछले 15 दिनों में हेलीपैड बना लिया है. नेपाली सेना के दर्जनों जवान वहां तैनात किए गए हैं. देखें मंजीत नेगी की ये रिपोर्ट.