पाकिस्तान की फायरिंग में एलओसी पर स्कूली बच्चे फंस गए हैं. खबर जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर की है. पाकिस्तान की फायरिंग की जद में करीब 9 स्कूल आए हैं. जिनमे करीब 50 से 55 बच्चे हैं. अब तक सिर्फ 12 बच्चों का रेसक्यू हो सका है. बच्चों को बचाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियां भेजी जा रही हैं. पुंछ और राजौरी से डीआईजी के मुताबिक बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं.