जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. इसपर से दुनिया में पाकिस्तान की जब किसी ने नहीं सुनी तो उसके प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी देना शुरु किया. लेकिन पाकिस्तान को पता नहीं कि भारत उससे ज्यादा परमाणु शक्ति संपन्न है. अगर युद्ध की नौबत आई तो पाकिस्तान का भूगोल दुनिया के लिए इतिहास बन जाएगा. अगर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु बम से हमला करते हैं तो एयर ब्लास्ट 1 में ऐसी ज्वाला निकलेगी कि 790 मीटर के दायरे में सबकुछ भस्म हो जाएगा. साथ ही 3.21 किलोमीटर तक बम धमाके के जलजले सरीखे झटके महसूस होंगे. इसका रेडिएशन 10.5 किलोमीटर तक फैल सकता है और इस दायरे में आने वाली 90 फीसदी आबादी बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. देखें ये रिपोर्ट.