भारत लद्दाख में चीन की मनमानी का विरोध करके उसे आइना दिखाने में जुट गया है. जल्द ही LAC पर अमेरिका और भारत के सैनिक एक साथ मिलकर चीन को भविष्य का संकेत देने जा रहे हैं. भारत और चीन के बीच मंगलवार को पूर्वी लद्दाख के चुशूल मोल्डो में सैन्य स्तरीय विशेष बातचीत हुई. इसमें भारत ने बीते 45 दिनों में चीन की वायु सेना द्वारा किए गए हवाई सीमा के उल्लंघन पर सख्त ऐतराज जताया कि भारतीय पक्ष ने चीन से दो टूक कहा कि वो वायु क्षेत्र के उल्लंघन जैसी उकसाने वाली गतिविधियों से परहेज करे. देखें ये वीडियो.
India is preparing to tackle China's aggression in Ladakh. For this, India has made a master plan. Indian Army soon to take part in joint military exercises with US. While India also warned China not to violate airspace near Line of Actual Control (LAC). Watch this video to know more about India's master plan against China.