scorecardresearch
 
Advertisement

क्योटो जैसी प्रदूषण मुक्त होगी काशी

क्योटो जैसी प्रदूषण मुक्त होगी काशी

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दूसरे दिन क्योटो में प्रसिद्ध तोजी मंदिर का दर्शन किया. अपनी इस धार्मिक यात्रा को मोदी ने परंपरा और आधुनिकता से जोड़ा. लगे हाथ बुद्ध के शरण में मोदी को काशी और वाराणसी की भी याद आती रही, जहां से वो सांसद हैं. वाराणसी को भी अब क्योटो की तर्ज पर खूबसूरत बनाया जाएगा.

india prime minister on japan trip visits toji temple

Advertisement
Advertisement