scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार, डरा रहे बीते 24 घंटे के आंकड़े

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार, डरा रहे बीते 24 घंटे के आंकड़े

कोरोना के ताजा आंकड़े डराने वाले हैं. पहली बार एक दिन में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस सामने आए है. बीते 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं हैं. एक दिन में मौत के इतने मामले बता रहे हैं कि कोरोना ज्यादा जानलेवा हो गया है. हालांकि, 29 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. कल के आंकड़ों को मिला लें तो देश में कोरोना के कुल केस 12 लाख को पार कर गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है. सात लाख 82 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

India has recorded the biggest-ever spike in fresh coronavirus cases and deaths. In the past 24 hours, over 45,000 new coronavirus cases have been recorded while the death toll has gone up by 1,129. On Tuesday, India recorded over 600 deaths while the number went up by 1,129 on Wednesday.

Advertisement
Advertisement