संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए इमरान खान के सभी झूठों की पोल खोली. शुक्रवार को इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर कश्मीर की जनता पर अत्याचार करने समेत कई आरोप लगाए थे, जिनका आज भारत ने करारा जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है. विदिशा मैत्रा ने कहा, क्या पाकिस्तान इस तथ्य की पुष्टि करेगा कि वह आज, यूएन द्वारा घोषित किए गए 130 आतंकवादियों और 25 आतंकी संगठनों का घर है. जानिए इस मुद्दे पर क्या है पूर्व राजनयिक अशोक सज्जनहार की राय.