पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जबकि 654 लोगों की मौत हुई है. कल के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 14 लाख 83 हजार से ज्यादा हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 33 हजार 425. अब तक करीब पांच लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. देखें रिपोर्ट.
India reported over 47,000 new cases of coronavirus in the last 24 hours, which has pushed the tally to 14,35,453. The death toll due to Covid-19 in India has climbed over 33,000. On Sunday, India recorded a spike of 48,661 positive coronavirus cases and 705 fatalities.