संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है. सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है. विदिशा मैत्रा ने कहा कि क्या पाकिस्तान इस बात को स्वीकार करेगा कि वो दुनिया का एकमात्र देश है जो वैसे शख्स को पेंशन देता है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ISIS जैसे आतंकियों की लिस्ट में रखा है. देखें वीडियो.
India hit back at Pakistan Prime Minister Imran Khan on Monday and said Pakistan has no locus standi on lecturing India on terrorism and human rights. Using the Right to Reply, Secretary at the Permanent Mission to the UN, Vidisha Maitra said Pakistan is a country which provides shelter to 130 UN-designated terrorists and 25 terror entities. Can the Prime Minister of Pakistan deny that he has been a supporter of Osama bin Laden (the mastermind of the 9/11 terror attacks), Maitra asked.