ये गुस्सा है भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागाड़े के अपमान के बहाने अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ. विरोध है सबसे ताकतवर मुल्क की मनमानी का, जो अक्सर सुरक्षा जांच के नाम पर की जाती है. देवयानी इसकी हालिया शिकार है. इस मामले में तो अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने वियना कन्वेंशन को भी ताक रख दिया. इससे नाराज भारत सरकार ने भी दिया जैसे को तैसा जवाब.