यह कहानी ऐसी है कि हर इंसान का दिल पसीज जाए, पर नहीं पसीजे तो वे दरिंदे जिन्होंने फूल जैसी गुड़िया को कुचल कर रख दिया. गुड़िया अब मौत से जंग लड़ रही है. उसके लिए एक एक पल कीमती है. देश दिल से गुड़िया के लिए दुआ कर रहा है. भारत के हर कोने से गुड़िया के लिए आवाज बुलंद हो रही है.