जल्द ही सिगरेट के पैकेट पर तंबाकू के कारण होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में जानकारी न केवल पढ़ने को मिलेगी बल्कि तस्वीरें भी छपी मिलेंगी. स्वास्थ मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिगरेट के हर पैक पर 85 फीसदी तक चेतावनी देने वाली तस्वीरें और संदेश डालने होंगे.
India tightens rules on cigarettes, tobacco branding