चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जरूरी है कि उसके आर्थिक साम्राज्य पर हमला बोला जाए. भारत ने इसकी शुरूआत तो काफी पहले कर दी थी. अब मोदी सरकार चीन को 21 हजार करोड़ का झटका देने की तैयारी में है. सरकार ने फैसला किया है कि चीन से आयात होने वाले बिजली उपकरण भारत नहीं खरीदेगा. बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उनका निर्माण देश में ही किया जाएगा. देखें वीडियो.
Can India use an economic offensive against China to persuade its aggressive neighbour to restore status quo ante on the border? Watch this report.