इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के 8वें सत्र में चर्चा दि ग्रेट डिबेट: मिलियन म्यूटिनीज पर चर्चा हुई. इस चर्चा में जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्री सज्जाद लोन, लोकसभा सदस्य असादुद्दीन ओवैसी, जेएनयू प्रोफेसर दिपांकर गुप्ता, आईसीएसएसार के चेयरमैन सुखदेव थोराट, संगीतकार टीएम कृष्णा और सांसद विनय सहसराबुद्धे शामिल हुए. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.इस सत्र की शुरुआत करते हुए राहुल कंवल ने लोकसभा सदस्य और एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट असादुद्दीन ओवैसी से भारतीय लोकतंत्र की ताकत पर सवाल किया. ओवैसी के मुताबिक देश में नरेन्द्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की सिर्फ बात करती है. वहीं हकीकत उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे बताते हैं. ओवैसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों में कब्रिस्तान पर श्मशान की जीत हुई है.