इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन शहला रशीद, (AISA नेता), सबिका अब्बास नकवी (महिला समाजसेवी), जाह्नवी ओझा (ABVP नेता) और वरदा मराठे (ABVP नेता) ने मंच पर अपने विचार साझा किए. इस दौरान जाह्नवी ओझा ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भूमिका अहम है. वहीं शहला रशीद ने भी कहा कि हमारे समाज में बराबरी नहीं, ये सच्चाई समाज के हर पहलू में झलकती है. शहला रशीद ने कहा कि दक्षिणपंथी महिलाओं से गाली-गलौज करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आजादी में महिलाओं की सुरक्षा छिपी है.