इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के सत्र कनवर्सेशन में लव स्टोरी ऑर हेट टेल में पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त अब्दुल बासित और पूर्व भारतीय उच्चायुक्त गोपालास्वामी पार्थासार्थी ने हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन गौरव सावंत ने किया. गौरव ने अब्दुल बासित और गोपालास्वामी से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में अहम मुद्दों पर सवाल के साथ सत्र की शुरुआत करते हुए पूछा कि आखिर क्यों 26/11 मुंबई हमलों के गुनहगारों को सजा नहीं दी जा रही है?