इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आगाज आज सुबह 9.30 हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव दिल्ली में हो रहा है. इंडिया टुडे के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत राजनीति, बॉलीवुड और खेल समेत अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां जुटेंगी. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन तथा एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कहा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव दो बड़े अवसरों के मुहाने पर खड़ा. इस हफ्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा फैसला लेते हुए पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की इजाजत दी. पाकिस्तान एक बौना लोकतंत्र है और बैंकरप्सी के मुहाने पर खड़ा है.