कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हिंदुइज्म का दायरा असीमित है, लेकिन हिदुत्व संकुचित विचारधारा है. स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि मेरे पास सत्य और आपके पास भी सत्य है. आप मेरे सत्य का सम्मान करिए. मैं आपके सत्य का करता हूं. बीजेपी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि यह विभाजित करने वाली बात है. मुस्लिम तुष्टिकरण के मुद्दे पर शशि थरूर ने कहा कि इसका उत्तर यह नहीं है कि दंगे किए जाए, लोगों के घर जलाए जाएं. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हम 15 साल मध्य प्रदेश में सरकार में रहें लेकिन एक भी दंगा नहीं हुआ. कांग्रेस ने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट इसका उदाहरण है.