कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' का आगाज हुआ. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी .कॉन्क्लेव के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा, जब बंगाल आगे बढ़ता है तो यह पूरा क्षेत्र आगे बढ़ता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि बंगाल फिर से अपना वह प्रमुख दर्जा हासिल करेगा जो पिछली सदी में उसका रहा है.