इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे पर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अगर राष्ट्रीय स्तर पर किसी नेता की इज्जत करते हैं तो वह अटल बिहारी वाजपेयी हैं. बीजेपी के पास एक रोडमैप था, जो अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था. लेकिन सरकार ने उसका क्या किया. वीडियो में देखिए इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के फैसले पर क्या कहा.