इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मुंबई एडिशन का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अतिथियों को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में कली पुरी ने कहा कि हमने मार्च में कॉन्क्लेव का दिल्ली एडिशन आयोजित किया था. उसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी संबोधित किया था और वह काफी सफल रहा था. ऐसे में मुंबई एडिशन के पहले मुझे थोड़ी शंका हो रही थी क्या हम कुछ नया कर पाएंगे. क्योंकि आप जैसे दर्शकों को संतुष्ट करना आसान नहीं है. पूरे संबोधन के लिए देखिए वीडियो.