कांग्रेस का सपा-बसपा गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस भी हमारे गठबंधन में शामिल है. जितनी जो वो यूपी में सीट जीतने पर लगा रहे हैं, उतना एमपी, झारखंड, राजस्थान में लगाते तो शायद ज्यादा सीटें जीतते. इस सवाल के जवाब में कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से बात करेंगे? अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी को हाथ भी पसंद है और हाथी भी पसंद है.